SSC CHSL NOTIFICATION HIGHLIGHTS
SSC CHSL का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन यह एक राष्ट्रीय स्तर की सरकारी प्रतियोगी परीक्षा है जिसे एसएससी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है इस परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय विभागों और कार्यालय में 12वीं पास उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है |
SSC CHSL के तहत भर्ती होने वाली प्रमुख पद-
· * Lower division clerk (LDC) / junior secretary assistant (JSA)
· * POSTAL ASSISTANT (PA)/sorting assistant (SA)
· * Data entry operator (DEO)
· * Court clerk ( कुछ वर्षों में शामिल कियाजाता है)
आवेदन प्रक्रिया
· * ssc.gov.in वेबसाइट पर जाकर
· * ONE TIME REGISTRATION (OTR)
· * फॉर्म भरना डॉक्यूमेंट अपलोड करना फीस जमा करना
SSC CHSL परीक्षा की खास बातें
न्यूनतम योग्यता 10 + 2 इंटरमीडिएट पास
परीक्षा के तीन चरण होते हैं
· Tier 1: Online CBT(Objective MCQ)
· Tier 2: descriptive paper (Essay and Letter writing)
· Tier 3: Skill test/Typing test
•परीक्षा हर साल आयोजित होती है
मुख्य बिंदु
* आधिकारिक अधिसूचना जारी
* एससी ने 24 जून 2025 को एसएससी सीएचएसएल 2025 की अधिसूचना अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है |
2. कल रिक्तियां
* इस बार लगभग 3131 Group C पदों (LDC,JSA,PA/SA,DEO) आदि के लिए भर्ती होगी |
3. पात्रता
* शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 उत्तीर्ण |
* आयु सीमा 18 से 27 वर्ष आरक्षण के अनुसार अलग-अलग छूट लागू |
महत्वपूर्ण तिथियां
गतिविधि |
तिथि |
जारी |
24 जून 2025 |
आवेदन की शुरुआत |
23 जून / 24 जून 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि। |
18 जुलाई 2025 |
TIER 1 परीक्षा |
8 से 18 सितंबर 2025 |
आवेदन शुल्क
सामान्य/ OBC |
₹100 |
SC/ST/PwD/ महिला / पूर्ण सैनिक |
मुक्त |
चयन प्रक्रिया
* TIER-1: CBT- 200 MARK, 100 QUESTIOIN (resoning,Awareness,Quantitative,English)
* TIER-2 : Descriptive exam- EASSY & LETTER (100 MARKS)
* TIER-3: Typing and skill test- DEO/TYPING specific
SSC CHSL का उद्देश्य
इस परीक्षा में मकसद है भारत सरकार के विभिन्न कार्यालय में कुशल और योग्य 12वीं पास युवाओं को नियुक्ति करना जिससे सरकारी मशीनरी बेहतर तरीके से कार्य कर सके
SSC CHSL 2025 IMPORTANT LINK
Apply Online |
|
Official
Website |
अगर आप चाहते हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा नए
एवं पुराने सरकारी योजना की जानकारी हम आप तक पहुंचाते रहे, इसके लिए आप हमारी
Website - www.sarkarisafer.com को हमेशा विजिट करते रहें।
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन
पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप
तक सब से पहले पहुंच सके।
-:Sarkari Safer Social Media Link:-
Youtube Channel |
|
Telegram Channel |
|
WhatsApp Channel |
|
Twitter |
|
Follow on Facebook |
|
Instagram |
अगर आप सभी को यह आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के
साथ शेयर जरूर करें।
इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Post a Comment
0 Comments